मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

चाँद छुपा पृथ्वी के आँचल में !






चाँद को ढकती पृथ्वी की परछाई, चन्द्र ग्रहण के दौरान चाँद की रौशनी में होते रहे परिवर्तन.जिला विज्ञानं क्लब ने प्रगति विज्ञानं संस्था के सहयोग से एन. ऐ.एस इंटर कॉलेज में थी रात भर चाँद तारो को देखने की वयवस्था.चाँद के साथ ही ब्रहस्पति और उसके चार उपग्रह देखने का मोह नहीं छोड़ पाए दर्शक. बदती और घटती परछाई की खगोलीय घटना का लुफ्त लिया मीरुत के लोगो ने.और ज्योतिषी कष्ट्कारी ग्रहण बताकर अपनी दुकान चलते रहे.आप ही सोचे की ये घटना किसको नुकसान पंहुचा रही थी.

सोमवार, 7 नवंबर 2011


पृथ्वी और चन्द्रमा के बिच से गुजरेगा एक उल्का पिंड
जी हा ९ नवम्बर को सुबह ४ बजकर ५८ मिनट पर पृथ्वी के सबसे नजदीक से २००५वाए ५५ नाम का एक उल्का पिंड जो ४०० मीटर चौड़ा है एक एयरक्राफ्ट जितना लंबा पृथ्वी के बेहद करीब यानि ३लाख २४ हजार छ:सो किलोमीटर दुरी से निकल जायेगा. हलाकि ये पहले भी केई बार पृथ्वी के नजदीक से निकल चूका है. पर ये पहली बार है जब विज्ञानिको को इसका पहले ही पता चल गया .शोध करने वालो को यह एक अच्छा अवसर मिला है. अमेचर खगोल वज्ञानिक ११ मग्नेतुड की चमक वाले इस आकाशीय पत्थर का फोटो खीच सकते है.इसे पूरब दिशा में ७० डिग्री पर इसे गुजरते हुए देखा जा सकता है
२०२९ में यह शुक्र से एक लाख पिचेह्त्र हजार किलोमीटर दूर से और २०४१ में पृथ्वी से मात्र दो लाख किलोमीटर पास से निकल जायेगा. हलाकि अभी इसके पृथ्वी से टकराने के कोई आसार नजर नहीं आते परन्तु जिस प्रकार इसकी दुरी घाट रही है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.
दीपक शर्मा

रविवार, 6 नवंबर 2011






केला स्वस्थ्य कर रहा है या फिर बना रहा है रोगी ?
केले को हम सभी बड़े चाव के साथ खाते है पर इसके पकने के तरीके को देख कर शायद आपो भी अब केला खाने से खौफ खाने लगेंगे. मेने एक केले के थोक व्यापारी के जो कुछ देखा विश्वाश नहीं हो रहा था. पोधो को बढ़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली इथेफोंन हेतोंन का प्रयोग केले को पकाने में प्रयोग हो रहा है. इस पर साफ लिखा है यह एक जहर है और बच्चो से इसे दूर रखे. हम केले को बिना धोये ही छिलते है और खाते है.और वह जहर थोड़ी थोड़ी मात्र में हमारे शारीर में जाता रहता है जो हमारी दीमाग की नशोको प्रभावित करता है तथा दिमाग की खतरनाक बिमारिय हमें दे जाता है. इससे बचने का एक ही तरीका है की केले या इस तरह से पकने वाले केले को बाल्टी के पाने खूब धोकर ही खाए.
दीपक शर्मा

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2011

आसमान में लाखो तारे एक मगर ढूंढे ना मिला !






आसमान में लाखो तारे एक मगर ढूंढे ना मिला !
देख के दुनिया की दीवाली दिल मेरा चुपचाप जला!!
ये दीवाली रौशनी के लिए थी या प्रदुषण के लिए !
दमा के रोगियो को कितनी तकलीफ हुए होगी ये उनसे बेहतर कोन जन सकता है. साथ ही कितने अरबो खरबों किट पतंगों की हत्या हम सभी ने पिछले तीन दिन में देर्शारी रौशनी करके कर दी इसकी रिपोर्ट खा दर्ज होगी कोई मार्गदर्शन करेगा?
प्रगति विज्ञानं संस्था ने जिला विज्ञानं क्लब के साथ पिछले चार दिन का डाटा गाँव और शहर की तुला करते हुए लिया .
स्थान २७ २६ २५ २४अक्तूबर
मेरठ .५ .५ १.०० १.५
मेरठ के गाँव १.५ १.५ २.५ २.४
टीम के साथी - अंजू-मुरलीपुर , रोहित अब्दुल्लापुर , आवेश शहजादपुर शहर से रियाजुद्दीन
दीपक शर्मा के नेत्रत्व में.
ये सभी आकडे साय ७.३० बजे लिए गये .
साथ ही आज जुपिटर जो बेहद चमक के साथ दीखता है वो भी दीवाली की चका चौंध में अपनी चमक खो चूका है मेरठ से इसका आज फोटो लिया गया.
फोटो में दिख रहे बच्चे अपनी दीवाली को यादगार बनान्क चाहते थे लकिन प्रदूषण ने उनकी इस इच्छा को धूमिल कर दिया !
दीपक sharma

शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

मिलावट को लेकर जागरूकता कैंप !

कल( २३ अक्तूबर )को जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ मिलावट को लेकर जागरूकता कैंप लगाएगा .
आम आदमी अपने घर के नमूने लाकर खुद जाँच कर सकते है .
सुबह ९ से १२ शिव्चौक ,कंकरखेडा
१२ से २ एस. एस.दी.ग्रल्स इंटर कॉलेज ,लालकुर्ती
२ से ४ बजे तक भारतीय गिर्ल्स इंटर कॉलेज,मेरठ
deepak sharma

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2011

मवाना के सुभास चौक पर मिलावट के प्रति किया जायेगा जागरूक आइये ११ से दोपहर ४ बजे तक


जिला विज्ञान क्लब की टीम कल मवाना के सुभाष चैक पर अपना स्टाल लगायेगी। जिसमें खाद्य पदार्थो मे मिलावट के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा और प्रयोग करके उनके खाद्य पदार्थो मे मिलावट की जाँच भी की जायेगी। आप भी अपनी मिठाई या खाने पिने की चीजो के नमूने ला सकते है २३ अक्तूबर को यह टीम सरधना में होगी.
शेष जानकारी के लिए
दीपक शर्मा
9358414442

जिला विज्ञान क्लब मेरठ के तत्वाधान मे आर0जी0 पी0जी0 कालिज, मेरठ मे विडियो कान्फ्रेस का आयोजन

जिला विज्ञान क्लब मेरठ के तत्वाधान मे आर0जी0 पी0जी0 कालिज, मेरठ मे विडियो कान्फ्रेस का आयोजन किया गया, जिसमे दस देशो के बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस कान्फ्रेस में विभिन्न देशो के बच्चो द्वारा 23 सितम्बर को आयोजित हुए कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के 5 बाल वैज्ञानिको जो कि एन0ए0एस0 इन्टर कालिज, मेरठ के छात्र है को फ्रांस की ओर से “पीपुल्स फॉर साइंस“ पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। मेरठ मे यह सम्मान आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा जी ने पुरस्कृत किया। पुरस्कृत छात्रो मे राहुल कुमार, आयुष गोयल, दीपक सिंह, नितिन, राकेश थे। इसकी घोषणा अन्तराष्ट्रीय कोर्डिनेटर मिस्टर ऐरिक ने की।
इस अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व मेरठ से प्रस्तुतीकरण आयुष गोयल, हरियाणा से शुभम शुक्ला, गाजियाबाद से सत्यम पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेश चन्द ने बोलते हुए कहा कि इस देश मे विज्ञान का जितना वातावरण बन रहा है, उसका फायदा देश व छात्रो को मिल नही पा रहा है क्योकि जोे वैज्ञानिक पैदा होते है विदेश का मोह उन्हे बाहर ले जाता है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जिला विज्ञान क्लब मेरठ की गतिविधियो से उन्हे बुहत खुशी मिली।
इस अवसर पर डा0 सीमा जैन ने भी छात्रो को बधाई दी। साथ ही विडियो कान्फ्रेसिंग मे छात्र-छात्राओ के अतिरिक्त भूगोल विभाग की छात्राऐ व दो शिक्षिकाऐं डा0 सरोज शर्मा, डा0 सीमा जैन व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मौ0 मतीन अंसारी, मौ0 आबिद आदि ने विडियो कान्फ्रेस मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रोहित, आवेद, विनय, मनीष ने सक्रिय योगदान दिया।
विज्ञान क्लब के समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि विज्ञान क्लब की टीम कल मवाना के सुभाष चैक पर अपना स्टाल लगायेगी। जिसमें खाद्य पदार्थो मे मिलावट के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा और प्रयोग करके उनके खाद्य पदार्थो मे मिलावट की जाँच भी की जायेगी।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011


२३ सितम्बर को हुए पृथ्वी प्रयोग की विदेओकोन्फ़्रेन्सिन्ग आज दोपहर ४.३० पर आर.जी.पि.जी.कॉलेज में विज्ञानं विभाग में होगी.
आप सभी आमंत्रित है.
दीपक शर्मा
इंडियन प्रभारी
videoconference planning
21 october 2011 time (UTC+2) 13:00
All participants log for final connection test School student(s)
42°48’ 13:15 Lansagues 41°59’ 13:20 Ste Marie Haley & Rose
47°59’ 13:25 Jesenice Slovenia
01°22’ 13:30 Jalan Gambut Malaysia students in this project are Ko Zhi Yi, Po Jiunn Hong, Mark Dillion and Amirul Aiman
43°13’ 13:35 Lafrançaise Charlotte
11°51’ 13:40 Kaweni Léa
57°10’ 13:45 Aberdeen Scotland-UK By students from Medvode
43°04’ 13:50 Nis Serbia By students from Medvode
45°35’ 13:55 Our school corridor will be very noisy
44°16’ 14:00 Sibiu 14:05 Marina di Carrara
42°55’ 14:10 Valladolid Spain
31°35’ 14:15 Rosario By students from Valladolid
28°50’ 14:20 Meerut annoucement of Indian schools
26°51’ Yamunanagar Award ceremony for Meerut students
28°02’ Ghaziabad
hello from Cecilia-Chile & Bettina Switzerland

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011

खगोलीय भ्रमण होगा रवाना!

निमंत्रण पत्र
खगोलीय भ्रमण के लिए कादराबाद ( बिजनौर ) जा रहे दल को कल १९ अक्तूबर को ११.३० पर एन. ऐ.एस.इंटर कॉलेज से मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्री कुमार रविकांत सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस अवसर पर आपकी उपस्थिति जिले छात्रो का उत्साह बढ़ाएगी .
दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब , मेरठ

रविवार, 16 अक्तूबर 2011


आओ तुम्हे चन्द पे ले जाये
जब तुम रोज चन्द सितारों ओर सूरज को डूबता देखते होगे उनके रहस्यों को जानने की इच्छा भी होती होगी.
इन्ही सब रहस्यों को जानने और समझने के लिए जिला विज्ञानं क्लब का एक खगोलीय दल बिजनौर जिले के कादराबाद स्थित
भूतपूर्व सैनिक आदर्श इंटर कॉलेज ,में एक रात( १९ अक्तूबर २०११ को जाना ओर २० की सुबह आना ) का खगोलीय कैंप लगा रहा है .
वह जाने के इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन ईमेल या फ़ोन पर करा सकते है . एक स्कूल से दो छात्र ओर एक टीचर जा सकते है यह कैंप निशुल्क है.
अधिक जानकारी के लिए मुझसे संपर्क कर सकते है.
दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ
फ़ोन- 09358414442

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

निमंत्रण पत्र
विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद् भारत सरकार द्वारा देश भर में आयोजित की जा रही १९ वि रास्टीय बल विज्ञानं कांग्रेस का नोडल स्तरीय आयोजन कल दिनाक १५ अक्तूबर को एन. ऐ. एस. इंटर कोलेज में सुबह 10 बजे से किया जा रहा है.
आप सभी सदर आमंत्रित है.
निवेदक
दीपक शर्मा
जिला समन्वयक
बाल विज्ञानं कोंग्रेस ,मेरठ
फ़ोन- 9358414442

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2011



विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञानं क्लब मेरठ आज दिनाक १४अक्टूबर ११ को संस्कार भारती गढ़ रोड पर विज्ञानं जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन दोपहर १ से 3 बजे तक किया जायेगा . इसमें अंध विश्वास और खाद पदार्थो में मिलावट की जाँच कार्यकर्म का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर आप सदर आमंत्रित है.
निवेदक
दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब,मेरठ

Bidada, Gujurat, INDIA

Eratosthenes measure in Bidada, Gujurat, INDIA, 2009 december 28th

बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

जुगनू का प्रक्षेपण!


जुगनू का प्रक्षेपण भारत की युवा ताकत का दुनिया को एहसास करना है. वो सब बेकार बातो में समय खराब नहीं करती बल्कि विकास की नए परिभाषा भी लिखती है.बधाई हो आई.आई .टी. कानपुर के स्टुडेंट्स को .एसा ही कुछ किर्यकारी प्रयोग कर रहे है मेरठ के ये नोनिहाल.

Aao banaye jaivik khad


निमंत्रण पत्र
जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ जैविक खाद बनाने के तोर तरीको को लेकर एक दल भ्रमण करेगा दतावाली गाँव का ,जहा पर एक जूनियर स्कूल में मुदिता जी द्वारा किये जा रहे जैविक खाद के प्रयासों को ताइवान के बच्चो के साथ एक प्रोजेक्ट में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा .आज के परिपेक्ष में यह कार्य बेहद समकालीन है.
होरम सिंह जूनियर हाई स्कूल,दतावाली में दोपहर २ बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा .
इस अवसर पर आप सभी आमंत्रित है.
जी हा कल यानि १३ अक्तूबर २०११ को .
निवेदक
दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ
फोन- 09358414442

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2011

Earth directed solar


EARTH-DIRECTED FLARE: This morning at 0150 UT, sunspot 1283 produced an M5.3-class solar flare. NASA's Solar Dynamics Observatory recorded the flash of extreme ultraviolet radiation:Because of the sunspot's central location on the solar disk, the eruption was Earth-directed--but is a CME heading our way? Around the time of the explosion, a number o...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...