बुधवार, 25 जनवरी 2012

जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ में पांचवी बार हुई चोरी !





आज बेहद दुखी हु तिनका तिनका कर इकठा किया जा रहा विज्ञानं संचार का सामान आज पांचवी बार अपने कच्चे लालच में तहसनहस कर दिया ! सबकुछ ले गये और जो बचा उसे तोड़ कर नष्ट कर दिया . अनुमान के तौर पर लगभग ४० से ५० हजार रूपये का नुकसान हुआ है.वह पाए गये सिगरेट के टुकड़े से लगता है की उसी ने पिछली बार भी चोरी की थी. चोरी के क्रम को देखे तो सबसे पहली चोरी ७ नोवंबर २०१० में देवाली की रात में हुई थी.उसके बाद काफी लम्बे समय बाद बिजली आ जाने के बाद १० अक्तूबर को टेल तोड़ने की कौशिश और बहार लगे बल्ब को तोड़ दिया.तीसरी बार १४ अक्तूबर को ताले दरवाजो और काफी सामान के साथ ही ट्रांसफार्मर को भी ले गये थे चौथी बार ३१ दिसम्बर की रात को ताले तोड़कर बस रात ही बितायी अब जब ट्रांसफार्मर को दुबारा लगाने गये तो आज पता चला ताले ही नहीं बल्कि दरवाजे भी तोड़ दिए जिनमे अब ताला भी नहीं लगाया जा सकता .
खैर अब इसकी जानकारी खरखौदा पोलिस चौकी को दे दी गयी है
काश इन चोरो को कोई समझाये की अपने थोड़े से लालच के लिए इतनी बेशकीमती सामान को नस्त ना करे.

मंगलवार, 17 जनवरी 2012

विज्ञानं नाट्य महोत्सव का आठवा दिन !






आर. जी. कोलेज की बालिकाओ ने साइंस में जेंडर नमक नाटक की प्रस्तुति की.

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

Vigyan ke yuig me mugalkalin darbar






वैज्ञानिक युग में अगर मुगलों का दरबार लगे तो कैसा होगा यही दिखाने की कौशिश की गयी है इस नाटक में कैसे मोबाईल का प्रयोग कर अनारकली सलीम को बुलाती है और जब अकबर को पता चलता है तो अनारकली धनदौलत वाले बाप यानि अकबर के पास चली आती है.
आज के दुसरे नाटक में पानी बचाओ और पानी की वर्ष २०५० में क्या इस्थिति यही दर्शाया गया है.

बुधवार, 4 जनवरी 2012

सूरज है नजदीक फिर भी लगती है ठण्ड !






जी हा आप भी ये जानकर खुश होंगे की गर्मी की तपिश देने वाला सूरज आज बेहद करीब है हमारी पृथ्वी के पर हैरान करने वाली बात ये है की विपरीत ठण्ड और बाद गये है सुबह से ही कोहरा और कंपकपाती शीत लहर ने आपको सिकोड़ कर रख दया है |
आज सूरज हमसे १४७.०९ गुना १० की घाट 6 किलोमीटर था जो की पृथ्वी और सूर्य के बेच की सबसे कम दुरी है |कल भी सूर्य इतनी ही दुरी पैर बना रहेगा |
लेकेन सूर्य पृथ्वी से ३८.३ डिग्री की ऊंचाई पैर होने के कारण उसकी किरने सीधे यों कहे की मजबूत किरणे उत्तरी गोलार्द पैर नही टकरा रही थे | इसलिए ठण्ड बनी रही| जून ,जुलाई में जब सूरज अधिकतम दुरी १५२.०९६ गुना १० की घाट 6 किलोमीटर दुरी और ८३.९ डिग्री ऊंचाई पैर होगा तब गर्मी और बरसात दोनों आपको मिलेंगी | आअज इसे देखने की व्यवस्था एनं .एस इंटर कॉलेज में की गये थी| इस अवसर पर ज.क शर्मा ,राजकुमार शर्मा, अनुराग,अश्वनी त्यागी,रविदुत्त शर्मा,राजबीर सिंह,जयपाल,सपना,सलीम,गौरव शर्मा, विकास,इंद्रपाल,भारत,विपिन चौधरी,अशोक भारती,आदि का सहयोग रहा |
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...