सोमवार, 7 नवंबर 2011


पृथ्वी और चन्द्रमा के बिच से गुजरेगा एक उल्का पिंड
जी हा ९ नवम्बर को सुबह ४ बजकर ५८ मिनट पर पृथ्वी के सबसे नजदीक से २००५वाए ५५ नाम का एक उल्का पिंड जो ४०० मीटर चौड़ा है एक एयरक्राफ्ट जितना लंबा पृथ्वी के बेहद करीब यानि ३लाख २४ हजार छ:सो किलोमीटर दुरी से निकल जायेगा. हलाकि ये पहले भी केई बार पृथ्वी के नजदीक से निकल चूका है. पर ये पहली बार है जब विज्ञानिको को इसका पहले ही पता चल गया .शोध करने वालो को यह एक अच्छा अवसर मिला है. अमेचर खगोल वज्ञानिक ११ मग्नेतुड की चमक वाले इस आकाशीय पत्थर का फोटो खीच सकते है.इसे पूरब दिशा में ७० डिग्री पर इसे गुजरते हुए देखा जा सकता है
२०२९ में यह शुक्र से एक लाख पिचेह्त्र हजार किलोमीटर दूर से और २०४१ में पृथ्वी से मात्र दो लाख किलोमीटर पास से निकल जायेगा. हलाकि अभी इसके पृथ्वी से टकराने के कोई आसार नजर नहीं आते परन्तु जिस प्रकार इसकी दुरी घाट रही है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.
दीपक शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...