गुरुवार, 13 सितंबर 2012

बाल  विज्ञानं कोंग्रेस के प्रोजेक्ट स्कूल पाठ्यक्रम  में क्यों ?

बाल विज्ञानं कोंग्रेस एक उद्देश्यपूर्ण  गतिविधि है जिसमे किसी समस्या के समाधान हेतु स्वाभाविक परिस्थितियों में स्वतंत्रतापूर्वक रुचिपूर्ण संलग्नता के साथ प्रयास किया जाता है प्रोजेक्ट के किर्यान्वयन से किसी परिणाम की प्राप्ति होती है।
एक अच्छे प्रोजेक्ट के गुण 
  • प्रोजेक्ट में समस्या का होना आवश्यक है समस्या होने पर ही बच्चो को कार्य में लगाया जा सकता हैस साथ ही ये भी ध्यान रखे की समस्या जीवन की परिस्थितियों से जुडी हुई हो।
  • कार्य के लिए स्वाभाविक वातावरण होना चाहिए .
  • समस्या का हल छात्र स्वयं करे।
  • प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्वयं कार्य ही है जो जीवन उपयोगी होने के साथ ही बालको की आवश्यकता को पूरी करता हो .
  • प्रोजेक्ट का महत्व हो तभी बालक उसे पूरा करेंगे . और प्रोजेक्ट तभी महतवपूर्ण होगा जब वह बालक द्वारा अनुभव की गई आवश्यकताओ को पूरा करता हो ,प्रोजेक्ट का महत्व उसकी पूर्ति के बाद भी हो और उससे बालको को ज्ञान ,आदत ,कौशल तथा रुचियों की प्राप्ति हो।


उपरोक्त गुणों के कारण ही बाल विज्ञानं कोंग्रेस के प्रोजेक्ट अब स्कुल  कलेंडर का हिस्सा बन गये है क्योकि ये पाठ्यक्रम की पुर्तीं के साथ ही एक दुनिया की सबसे बड़ी गतिविधि से जुड़ने का अवसर देती है।-दीपक शर्मा  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...