
सिर से पांव तक हर जगह बेतरतीब ढंग से उगे बालों को लेकर परेशान तीन बहनों को इंतजार है कि कब लेजर सर्जरी से उनके बाल हट जाएंगे और उनकी शादी होगी। सविता, मोनिशा और सावित्री नाम की बहनें पुणे के छोटे से गांव की रहने वाली हैं और अपने पिता से मिली जेनेटिक वेयरवुल्फ सिंड्रोम बीमारी से परेशान हैं।
इस बीमारी में पूरे शरीर पर बाल उग आने की दिक्कत हो जाती है। यह बीमारी एक अरब बच्चों में किसी एक को होती है, लेकिन इनके केस में एक ही फैमिली में तीन बच्चों को है। ये अपनी बीमारी को लेकर इतनी चर्चा में हैं कि इन पर डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाने की प्लानिंग हो रही है। दरअसल इनके पिता को यह बीमारी थी और उन्हीं से तीनों को मिली। तीनों बहनों का कहना है कि ऐसी कंडीशन में चेहरा भयानक दिखता है और स्कूल में भी सभी उनसे दूर-दूर रहते हैं।
एक की लेजर सर्जरी में करीब 3.5 लाख रुपए खर्च आता है, लेकिन फैमिली की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह इतना खर्च उठा सके। फिर भी बहनों ने उम्मीद लगा रखी है कि एक दिन वे इन बालों से मुक्त होंगी और उनकी भी शादी होगी। sabhar ekhabar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें