
आओ तुम्हे चन्द पे ले जाये
जब तुम रोज चन्द सितारों ओर सूरज को डूबता देखते होगे उनके रहस्यों को जानने की इच्छा भी होती होगी.
इन्ही सब रहस्यों को जानने और समझने के लिए जिला विज्ञानं क्लब का एक खगोलीय दल बिजनौर जिले के कादराबाद स्थित
भूतपूर्व सैनिक आदर्श इंटर कॉलेज ,में एक रात( १९ अक्तूबर २०११ को जाना ओर २० की सुबह आना ) का खगोलीय कैंप लगा रहा है .
वह जाने के इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन ईमेल या फ़ोन पर करा सकते है . एक स्कूल से दो छात्र ओर एक टीचर जा सकते है यह कैंप निशुल्क है.
अधिक जानकारी के लिए मुझसे संपर्क कर सकते है.
दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब ,मेरठ
फ़ोन- 09358414442
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें